13.4 C
Bhopal
Wednesday, January 15, 2025

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक जिले में बनाए दो अध्यक्ष, जानें पूरी खबर

Must read

सागर। मध्य प्रदेश के सागर में बीजेपी ने अपने जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी है. जैसा पहले कहा जा रहा था कि सागर को 2 जिला अध्यक्ष मिलेंगे, ठीक वैसे ही 2 नामों का ऐलान किया गया. शहरी जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी को बनाया गया है. बता दें कि श्याम तिवारी संगठन के विभिन्न पदों पर रहे हैं. वे और संगठन के पुराने कार्यकर्ता भी माने जाते है. वह विधार्थी परिषद से काम कर रहे है. 2 बार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे. साथ ही जिला महामंत्री और जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी इन्हें मिली है.

वहीं पार्टी ने अब उन्हें सागर शहरी जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है.
वहीं अगर रानी कुशवाहा की बात करें तो काफी कम उम्र में उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां मिली है. बता दें कि रानी कुशवाहा रहली विधानसभा से जिला पंचायत की सदस्य है. साथ ही अब पार्टी ने उन्हें ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. रानी कुशवाहा पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के खेमे से आती है.

बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की तीसरी लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने 12 और नामों का ऐलान किया है. इससे पहले 20 जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी. अब तक 32 जिलों के अध्यक्षों के नाम तय किए गए हैं. बता दें की ग्वालियर नगर से जयप्रका राजोरिया, शाजापुर से रवि पांडे, बालाघाट से रामकिशोर कांवरे, अनूपपुर से हीरासिंह श्याम, दतिया से रघुवर शरण कुशवाहा और दमोह से श्याम शिवहरे को जिला अध्यक्ष बनाया है.

बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 2 जिला अध्यक्षों को रिपीट किया है. कटनी से दीपक टंडन और बालाघाट में रामकिशोर कांवरे से फिर से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं दूसरी लिस्ट में 18 जिला अध्यक्षों का ऐलान किया गया था जिसमें पार्टी ने 9 को रिपीट किया है. रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, बुरहानपुर में मनोज माने, हरदा में राजेश वर्मा, मैहर में कमलेश सुहाने, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेंद्र मिश्रा और गुना में धर्मेंद्र सिकरवार को फिर से जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!