मध्यप्रदेश में लोगों की जेब पर पड़ेगा बोझ! , सरकार ले सकती बड़े फ़ैसले 

भोपालः मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 11 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे. यह बैठक ऑनलाइन होगी. खबर है कि सरकार इस कैबिनेट की बैठक में 13 स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स लगाने का फैसला कर सकती है. बता दें कि राज्य का खाली खजाना भरने के लिए PWD विभाग ने सरकार के सामने यह प्रस्ताव रखा है|

दरअसल कोरोना वायरस माहमारी के चलते लगे लॉकडाउन से राज्य के खजाने में भारी कमी आयी है. यही वजह है कि पीडब्लूडी ने सरकार को टोल टैक्स वसूलने का प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव के मुताबिक इन हाईवे से वसूले गए टोल टैक्स को राजमार्ग निधि में जमा किया जाएगा और इन हाईवे के रखरखाव में ही इस निधि का इस्तेमाल किया जाएगा|

जिन हाईवे पर सरकार टोल टैक्स लगा सकती है, उनमें होशंगाबाद-पिपरिया, होशंगाबाद-टिमरनी, हरदा-आशापुर-खंडवा, सिवनी बालाघाट, रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़, पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर, रतलाम-झाबुआ, ब्यौहारी-शहडोल, देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर, रीवा-ब्यौहारी, मलहरा-लांदी-चांदला, गोगापुर-महिदपुर-घोसला, चांदला-सरवई-गौरीहर-मतौंड शामिल हैं. कैबिनेट की मीटिंग में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का भी प्रस्ताव रखा जा सकता है. एमपी के भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. बैठक में कुल 21 प्रस्तावों पर चर्चा होगी. साथ ही पुलिस विभाग में डीजी के दो नए पद के प्रस्ताव पर भी फैसला हो सकता है|

 

MP में कुछ बाजार रहेंगे बंद , Congress उतरी भारत बंद के समर्थन में

 

कैबिनेट मीटिंग में महापौर और अध्यक्ष पद का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. महानगरों के लिए 340 बसें खरीदने की तैयारी राज्य के मेट्रो इलाकों के लिए सरकार 340 नई बसें खरीदने पर विचार कर रही है. मेट्रो क्षेत्रों में लोगों की सुविधाओं के लिए यह बसें चलायी जाएंगी. नगरीय प्रशासन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर सीएम शिवराज सिंह चौहान को भेजा है. जिस पर आज चर्चा हो सकती है|

 

राजधानी में पुलिस ने दबिश देकर होटल में सेक्स रैकेट का किया खुलासा

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!