الرئيسية प्रदेश मंदसौर में डायन बताकर भतीजे ने की चाची हत्या

मंदसौर में डायन बताकर भतीजे ने की चाची हत्या

मंदसौर । जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नारियाखुर्द में डायन बताकर भतीजे ने अपनी चाची की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह चाची भतीजे की बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। भतीजे विष्णु को अपनी चाची बालाबाई पर डायन होने की शंका थी।

विवाद में आक्रोशित भतीजे विष्णु ने अपनी चाची बालाबाई की तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी। हत्या के बात आरोपित भतीजा फरार हो गया। घटना की सूचना मृतिका के बेटे गोविंद ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। स्वजन शव को ट्रेक्टर ट्राली में लेकर लेकर पीएम के लिए शामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे।

यहां कुछ देर महिला के स्वजनों ने शव रखी ट्राली को बीच सड़क में खड़ी कर चक्काजाम भी किया। स्वजन आरोपित को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे। बाद में पुलिस की समझाइश पर स्वजन शांत हुए और महिला का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। शामगढ स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम किया गया। उधर पूरे मामले में पुलिस हत्याकांड के आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version