الرئيسية प्रदेश मुरैना में सड़क पर चलते ट्रैक्टर से बोल्डर गिराते चले गए माफिया

मुरैना में सड़क पर चलते ट्रैक्टर से बोल्डर गिराते चले गए माफिया

मुरैना |  मध्यप्रदेश। मुरैना में पत्थर माफियाओं की दबंगई और बुलंद हौसले की बानगी एक बार फिर दिखाई दी है।वन विभाग की टीम से बचने के लिए माफियाओं ने सरेराह सड़क पर चलते ट्रैक्टर से पत्थर गिरा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।पत्थर से भरी ट्रैक्टर का वन विभाग की टीम पीछा कर रही थी। टीम से बचने के लिए आगे-आगे ट्रैक्टर पर चल रहे माफिया के लोगों ने बड़े-बड़े पत्थरों से लदी ट्रॉली को टीम के वाहन के सामने उलट दिया।

पूरे सड़क भर में पत्थर ही पत्थर फैल गया। इस दौरान कोई बड़ा हादसा भी हो सकता लेकिन गनिमत ये रही कि इस दौरान कोई दूसरा वाहन सड़क पर नहीं था।वन विभाग की टीम ट्रैक्टर को जब्त करने के लिए उसका पीछा कर रही थी। वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। बहरहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version