الرئيسية एमपी समाचार MP में फिर बेरहम पिटाई, लड़कियों को घेरा, घसीट-घसीट कर मारा, आज...

MP में फिर बेरहम पिटाई, लड़कियों को घेरा, घसीट-घसीट कर मारा, आज भी ऐसे पीटी जा रहीं बेटियां

धार, धार जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां परिजनों ने जिस तरह से अपनी बेटियों की पिटाई की है, वह देखकर रूह कांप जाएगी. पिटाई का यह वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना टांडा थाना क्षैत्र के ग्राम पिपलवा की 22 जून की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, परिजन मामा परिवार के लड़कों से इन लड़कियों की बातचीत को लेकर नाराज थे. उन्हें इस बात से चिड़ थी कि लड़कियां उनसे मोबाइल पर घंटों बात क्यों करती हैं. उन्होंने दोनों को समझाया भी था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस बीच 22 जून को ये लड़कियां तालाब से नहाकर मोबाइल पर बात करते हुए लौट रही थीं. इसकी सूचना किसी ने परिवार को दे दी.

उसके बाद परिवार ने इनको घेर लिया और पीटना शुरू किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियों को किस तरह घसीट-घसीटकर पीटा जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही टांडा पुलिस हरकत में आई और मामला संज्ञान में लिया. इस मामले मे पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया और सभी को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि लड़कियों की पिटाई के दौरान जबरदस्त भीड़ लग गई. लेकिन, कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया. सभी वीडियो बनाते रहे. हालांकि, एक युवक ने कोशिश की, लेकिन बाद में वह भी हट गया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version