MP में पैदल चलने पर भी कट रहा चालान, जानिए वजह

पन्ना। एमपी की अजब-गजब घटनाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं। यहां अजीबोगरीब मामले केवल आम जनता तक सीमित नहीं होते, बल्कि नेता और प्रशासन भी ऐसे कारनामों के लिए सुर्खियां बटोरते हैं। ताजा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पुलिस ने कथित तौर पर पैदल चल रहे व्यक्ति का चालान काट दिया। इस घटना से परेशान पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला
पीड़ित सुशील कुमार ने बताया कि 4 जनवरी को वह अपनी बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण देकर बहादुरगंज से लौट रहा था। इसी दौरान, पुलिस की गाड़ी ने उसे रोका। गाड़ी में चार-पांच पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में थे। उन्होंने सुशील को जबरन गाड़ी में बैठाया और अजयगढ़ थाने ले गए। वहां, सुशील को घंटों बैठाए रखा गया और कथित तौर पर गाली-गलौज व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।

अज्ञात वाहन का चालान काटा
सुशील ने बताया कि उसने पुलिसकर्मियों से बेटी के जन्मदिन की बात कही, लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया। वहां खड़ी एक अज्ञात मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर, उस पर हेलमेट न पहनने के आरोप में 300 रुपये का चालान काट दिया। सुशील का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने टारगेट पूरा करने के लिए ऐसा किया।

पुलिस का बयान
इस मामले पर अजयगढ़ थाना प्रभारी रवि जादौन ने कहा कि पैदल चलने वाले का हेलमेट न पहनने का चालान काटा जाना संभव नहीं है। फिर भी मामले की जांच की जाएगी। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!