Thursday, April 17, 2025

MP में अपराधियों ने सड़क पर खेला खूनी खेल, खुलेआम की चाकूबाजी

छतरपुर। मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस भले ही अपराधियों को पकड़ने एवं उन पर लगाम लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही हो। लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र का है, जहां हर्षवर्धन शुक्ला नाम के एक युवक ने लाल बाबू खान नाम के युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिस वक्त आरोपी हर्षवर्धन, लाल बाबू खान पर हमला कर रहा था। उसी वक्त पास खड़ा उसका एक साथी घटना का वीडियो भी बना रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद हर्षवर्धन ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जिन दो व्यक्तियों के बीच विवाद हुआ है। वे आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपी हर्षवर्धन शुक्ला पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल मामले में लवकुश नगर पुलिस ने किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। घटना में घायल लाल बाबू खान को चाकू से गले के पास चोटें आई हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!