G-LDSFEPM48Y

17 साल की लड़की पर आया चंबल के इस डाकू का दिल, जानिए कौन हैं!

मुरैना। चंबल के एक डकैत का दिल 17 साल की लड़की पर आ गया है। उसने लड़की के परिवार को धमकाया है कि अगर उससे शादी नहीं कराई तो सबको जान से मार देगा। डकैत ने लड़की की मां और दादा के साथ मारपीट भी की। नाबालिग से शादी का सपना देख रहा डकैत कल्ली गुर्जर (30) है जो कि गुड्‌डा गुर्जर गैंग का सदस्य है। मामला मुरैना जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र के स्याही गांव का है। लड़की के दादा ने भी कह दिया कि बेटी का गला घोंट दूंगा, लेकिन तुम्हारे साथ ब्याह नहीं कराऊंगा। साथ ही परिवार ने थाने पहुंचकर कल्ली और उसके दो साथियों पर केस दर्ज कराया है।

 

गुड्‌डा गुर्जर ग्वालियर-चंबल संभाग का खूंखार डकैत है। उस पर हत्या, लूट और अपहरण समेत करीब तीन दर्जन मामले दर्ज हैं। उसकी तलाश मुरैना, भिंड, ग्वालियर और शिवपुरी समेत धौलपुर (राजस्थान) पुलिस को भी है। गुड्‌डा पर मध्यप्रदेश व राजस्थान सरकार ने 60 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।बताया जाता है कि गिरोह के सदस्य कल्ली गुर्जर का स्याही गांव के गोपाल गुर्जर (80) के घर आना-जाना है। इसी दौरान कल्ली की नजर गोपाल की 17 साल की पोती पर पड़ी। दो दिन पहले कल्ली ने उसके सामने पोती से शादी का प्रस्ताव रख दिया, लेकिन गोपाल गुर्जर ने इनकार कर दिया। यह बात उसे नागवार गुजरी।

 

 

कल्ली गुर्जर मंगलवार रात साथियों बंटी गुर्जर व जितेन्द्र गुर्जर के साथ पहुंचा। यहां गोपाल गुर्जर से फिर कहा कि वह उसके साथ अपनी पोती की शादी कर दे, नहीं तो उसे मार डालेगा। गोपाल ने इनकार किया, तो कल्ली ने लड़की की मां रामबाई और गोपाल को लात-घूंसे और लाठियों से जमकर पीटा।मारपीट की अगले सुबह लड़की का दादा और मां पहाड़गढ़ थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने तीनों डकैतों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि डकैत कल्ली गुर्जर और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कल्ली गुर्जर जबरन गोपाल गुर्जर की पोती से शादी करना चाहता है। मना करने पर उसने मारपीट की। डकैत की तलाश की जा रही है।

 

करीब 5 महीने पहले 50 साल के डकैत गुड्‌डा गुर्जर ने भी 20 साल की लड़की से शादी के लिए उसके चाचा का अपहरण कर लिया था। डकैत पर 70 हजार रुपए का इनाम भी है। उसने लड़की के पिता को धमकी दी थी कि बात नहीं मानी, तो भाई को जान से मार देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!