الرئيسية प्रदेश भोपाल सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ के जवाब में दिग्विजय ने कहा- एक...

सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ के जवाब में दिग्विजय ने कहा- एक जंगल में एक ही शेर रहता है, मैं और माधवराव सिंधिया भी शेर का शिकार किया करते थे 

फाइल फोटो : सिंधिया के 'टाइगर जिंदा है' के जवाब में दिग्विजय ने कहा- एक जंगल में एक ही शेर रहता है, मैं और माधवराव सिंधिया भी शेर का शिकार किया करते थे 

भोपाल :- भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल भोपाल में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा था कि “टाइगर अभी जिन्दा है।” इसके जबाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ। इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा की “शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!!।”

 

मध्यप्रदेश की सियासत में टाइगर जमकर धमाल मचा रहा है। पिछले साल कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि “टाइगर अभी जिन्दा है।” शिवराज सिंह ने स्वयं को टाइगर घोषित कर दिया था।

 

गुरूवार को शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम में शामिल होने आए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंच से कमलनाथ और दिग्विजय को ललकारते हुए कहा कि इतना समझ लो टाइगर अभी जिंदा है।

 

शुक्रवार सुबह दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर के जरिए सिंधिया को जबाव देते हुए लिखा कि “जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ।”

error: Content is protected !!
Exit mobile version