الرئيسية एमपी समाचार मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े को कलेक्ट्रेट...

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े को कलेक्ट्रेट के बहार युवती के परिजनो ने पकड़ा 

मध्यप्रदेश। रीवा कलेक्ट्रेट परिसर में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी जोड़े को युवती के परिजन ने पकड़ लिया। वे कोर्ट में जाते इससे पहले ही परिजन उन्हें पकड़कर खींच ले गए। युवती चीखती और चिल्लाती रही पर किसी ने उसकी नहीं सुनी। करीब 15 से 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा। परिजन ने युवक से झूमाझटकी की और युवती को अपने साथ ले गए। परिसर में मौजूद 50 से ज्यादा लोग तमाशबीन बने रहे।

रीवा जिले के सेमरिया निवासी युवक और सतना जिले के नागौद निवासी युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों प्रेमी जोड़े जन्म-जन्म का साथ निभाने का वादा करते हुए बालिग होने के बाद शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे रीवा के एडीएम कोर्ट में ब्याह रचाने जा रहे थे। इसी बीच युवती के परिजनों को पूरे मामले की भनक लग गई। आनन-फानन में नाते-रिश्तेदार गाड़ियों से रीवा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए। वे सीधे अंदर प्रवेश किए और युवती को हाथ और पैर पकड़कर बाहर खींच लाए। युवक अपनी प्रेमिका को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया।

सामने आए वायरल में युवती चीख-चीखकर कहती रही कि हमने मंदिर में शादी कर ली है। अब अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराने आए हैं। हम दोनों साथ ही रहेंगे, लेकिन उसके परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए। इस बीच युवती बेहोश हो गई। जिसे कुछ देर कैंटीन में बैठाया गया। कुछ ही समय बाद लड़की को परिजनों में गाड़ी में बैठाया और सतना लेकर चले गए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version