G-LDSFEPM48Y

सिंगरौली जिले में बेटी का शव खाट पर लेकर 25 KM तक पैदल चला पिता

सिंगरौली | मध्यप्रदेश सिंगरौली जिले में दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है. एक पिता को अपने बेटी का शव खाट पर लेकर 25 किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा. विकास के दावे के बीच सिस्टम की अनदेखी की इस शर्मनाक तस्वीर को देखकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. पूरा मामला निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के गड़ई गांव का हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतका के गांव से पीएम कराने एवं वापस गांव छोड़ने के लिए पराई पुलिस द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई

पीड़ित धिरूपति की 16 वर्षीय नाबालिग बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घटना की पुलिस चौकी में दी लेकिन पुलिस प्रशासन से सहयोग नहीं मिला. इस बीच पिता बेटी का शव खाटपर लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए 25 किलोमीटर जाने के लिए मजबूर हुआ. पीड़ित को नहीं शव वाहन मिला नहीं. निवास पुलिस ने कोई संजीदगी नहीं दिखाई. आखिरकार पिता को कलेजे के टुकड़े के शव को खाट पर लेकर 25 किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ा. पीड़ित ने कहा कि पुलिस ने सहयोग नहीं किया, शव वाहन बुलाने पर भी नहीं आया, अब कितनी देर तक गुहार लगाते इसलिए मजबूरी में शव को इसी तरह लेकर आ गए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!