पलक झपकते ही चोरों ने महिला के गले से चुराया मंगलसूत्र, CCTV में वारदात के कैद 

उज्जैन। शहर के थाना माधव नगर क्षेत्र अंतर्गत पॉश कालोनी शिवाजी पार्क स्त्तिथ घर के बाहर पोते को घुमा रही महिला के गले से अज्ञात बाइक सवार पलक झपकते ही सोने का मंगलसूत्र ले उड़ा। महिला शोर मचाकर सबको बुलाती इससे पहले अज्ञात बाइक सवार सोने का मगलसूत्र लेकर फरार हो गया।

 

शिवाजी पार्क में रहने वाली महिला इंदिरा चौरड़िया गुरुवार रात को घर के बाहर अपने पोते के साथ गाय को रोटी देने जा रही थी। इस दौरान एक अज्ञात बाइक सवार आया और महिला के मुँह पर बाइक की लाइट मारकर कुछ ही सेकंड में गले पर झप्पटा मारा और सोने के मंगलसूत्र ले उड़ा। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले चेन स्नेचर मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया। इस दौरान सामने ही खड़ी एक महिला भी शोर सुनकर आई लेकिन तब तक आरोपी रफूचक्कर हो गया था।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दे इंदिरा चौरड़िया के घर के बाहर हुई वारदात में आरोपी एक तोला सोने का मंगलसूत्र ले जाने में कामयाब रहा। पूरी घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आया जिसमें महिला के गले से मंगलसूत्र खींचता हुए घटनक्रम साफ़ नजर आ रहा है , माधव नगर पुलिस ने बताया की सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की खोजबीन कर रहे है। इससे पहले 8 मई को मक्सी रोड स्त्तिथ महावीर एवेन्यू कॉलोनी में रहने वाली सरीता पति सूरज कुमार गौड़ घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान घर के बाहर बाइक पर सवार दो बदमाशो ने गले पर झप्पटा मार सोने की चेन लेकर फ़रार हो गए थे। जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!