अंधविश्वास के चक्कर में खतरे में बच्चों की जान, इलाज के बजाय गर्म सरिये से बच्चों को दागा जा रहा

राजगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी अंधविश्वास के चलते परिजन अपने मासूमों की जान खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ से सामने आया है। जहां राजगढ़ जिला अस्पताल में पिछले 10 दिनों में तीन ऐसे मासूम बच्चे इलाज के लिये भर्ती हुए हैं जिनके शरीर पर गर्म सरिये से दागने के निशान हैं।अंधविश्वास द्वारा इलाज करवाने पर जब बच्चे ठीक नहीं हुए तो परिजनों ने उनका इलाज राजगढ़ जिला अस्पताल में करवाया। बच्चों को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया था। राजगढ़ जिले में बच्चे इस समय अधिक बीमार हो रहे हैं। राजगढ़ के जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में सोमवार को 65 बच्चे भर्ती थे। जिनमें से 5 बच्चों में ऑक्सीजन की कमी होने पर ऑक्सीजन लगाया हुआ था। राजगढ़ जिले में इस समय बच्चों में निमोनिया हो रहा है और निमोनिया होने पर बच्चों में सांस की दिक्कत और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।

 

राजगढ़ के जिला चिकित्सालय में अपने 6 महीने के मासूम नयन का ईलाज करा रही ग्राम मोयाखेडा की सुनीता ने बताया कि मेरे बेटे को निमोनिया चक्करहो गया था, उसे सांस चल रही थी, इसलिए उसके दादाजी गांव में ही ले गए और एक बुजुर्ग व्यक्ति से उसके शरीर पर गर्म सरिये से निशान बनवाए जिससे वह ठीक हो सके। डॉक्टर आर एस मथुर की मानें तो सुनीता के बच्चे नयन की तरह ही राजगढ़ जिला अस्पताल में पिछले 10 दिनों में तीन ऐसे मासूम बच्चे भर्ती हुये थे जिन्हें निमोनिया होने पर उनके परिजनों ने आस पास गांव मे ही अंधविश्वास के चलते गर्म सरिये से दाग कर उनका उपचार करवाया है। जिससे मासूम बच्चे के सीने पर जलने के निशान मौजूद हैं। अंधविश्वास के इलाज से जब बच्चे ठीक नहीं हुए तो उन्हें इलाज के लिए राजगढ़ जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती किया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!