शहर में चोरों के निशाने पर शराब की कलारिया, अलग-अलग दुकानों से कई पेटी शराब उठाकर भागे

ग्वालियर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जनता कर्फ्यू जारी है इस बीच शहर में चोरों की सक्रियता भी बढ़ गई है लेकिन खास बात यह देखने को मिली है की मकानों दुकानों में चोरी और कर रहे चोरों के चार गेट पर अब शराब दुकानें भी आ गई है। चोरों ने शहर की दो शराब की दुकानों को निशाना बनाया है जिनमें गोले का मंदिर और फूल बाग स्थित शराब दुकाने शामिल है। खास बात यह है कि जिस गोले के मंदिर स्थित देसी कलारी में चोरी की वारदात हुई है पुलिस ने उसी कलारी पर 1 दिन पहले ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे एक चोर को पकड़ा था वारदात के दौरान पकड़े गए चोर का 1 साथी भागने में सफल हो गया था फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन की ओर से जनता कर्फ्यू लगाया गया है इस दौरान शहर भर में अन्य बंद बाजारों की तरह ही अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानों पर भी ताला लटक रहा है ऐसे में घरों और दुकानों को निशाना बनाने वाले चोर अब शराब दुकानों पर सेंध लगाने सक्रिय हो गए हैं शहर में चोरों ने फूल बाग स्थित देसी शराब की दुकान की शटर का ताला सब्बल से तोड़कर उसमें रखी 15 प्लेन व एक मसाला देसी शराब की कुल 16 पेटी चोरी कर ले गए हैं

जिसकी कीमत 81 हजार रुपए बताई गई है तो वही गोले के मंदिर इलाके में बी चोरों ने देसी कलारी पर हाथ साफ किया है वहां से चोरों ने 50 हजार रुपए कीमत की 9 पेटी देसी शराब चुरा ली है। खास बात यह है कि जिस गोले के मंदिर क्षेत्र की देसी कलारी पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है उसी देसी शराब की दुकान पर 1 दिन पहले पुलिस ने एक चोर को दुकान का ताला तोड़ते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था वारदात के दौरान चोर का एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया था। फिलहाल पुलिस दोनों ही जगह हुई चोरी की जांच पड़ताल कर रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!