ग्वालियर। ग्वालियर में जन्मदिन की खुशी में एक युवक ने आचार संहिता का माखौल उड़ाते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो पुलिस अफसरों के पास पहुंचा और वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो शहर के गुढ़ा गुढ़ी इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर उसमें गोलियां चलाते दिख रहे युवक की पहचान कर रही है। जल्द कार्रवाई का दावा भी किया है।
शनिवार को ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक मैदान में युवक राइफल से गोलियां चला रहा है। युवक 5 से 6 गोलियां चलाता है और पास ही उसका केक रखा है। जिसे उसके साथी कटवाते हैं और फिर एक फायर करता है। यह वीडियो के साथ ही सोशल मीडिया पर चल रहा है कि वीडियो में गोलियां चलाते हुए बालाजी पुरम का सतेन्द्र सिंह है। पर यह सतेन्द्र सिंह कौन है। वीडियो भी 1 जून का बताया जा रहा है।
यदि ऐसा है तो 1 जून को नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई थी, जबकि वीडियो रात का लग रहा है। ऐसे मंे आचार संहिता में हर्ष फायरिंग करना आर्दश आचार संहिता का उल्लघंन माना जाएगा। आचार संहिता में हर्ष फायर का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने का पता चलते ही अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया है। एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वालों का पता लगाया जा रहा है। वीडियो की जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।