G-LDSFEPM48Y

भाभी के प्यार में देवर ने बड़े भाई को शराब पिलाकर की हत्या

सतना। सतना जिले में भाभी से एकतरफा प्यार में देवर ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सतना जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र के गांव बरेठी का है। जानकारी के अनुसार आरोपी भारत चौधरी (उम्र 20 साल) अविवाहित था, वह अपनी भाभी पर डोरे डाला करता था, इस बारे में उसके बड़े भाई को जानकारी थी, जिसके चलते बड़ा भाई उस पर नजर रखता था, भारत को बड़े भाई का शक करना और नजर रखना पसंद नहीं था, उसने मौका पाकर बड़े भाई की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। भारत चौधरी ने पत्थर से कुचलकर अपने बड़े भाई संजय की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी ने अपने भाई पर तब तक पत्थर से हमला करता रहा, जब तक बड़े भाई ने दम नहीं तोड़ दिया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

जानकारी के अनुसार बात दे भाभी से एकतरफा प्यार में 20 वर्षीय देवर ने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी को बड़े भाई का शक करना और नजर रखना पसंद नहीं था, उसने मौका पाकर बड़े भाई को शराब पिलाई और बाद में जान ले ली। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

 

वही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक संजय अपनी पत्नी को मायके छोड़ने जा रहा था। आरोपी भारत ने भी भाई के साथ जाने की बात कही और वह भी मोटरसाइकिल में सवार होकर भाभी को छोड़ने निकल गया। मृतक संजय ने पत्नी को मायके जाने के लिए सतना बस स्टैंड पर छोड़ा और बाद में भाई के साथ निकल पड़ा। रास्ते में आरोपी भारत बड़े भाई को चोरहटा से ग्राम सोनौरा ले गया, रास्ते में रुककर उसने एक दुकान से शराब खरीदी और फिर ग्राम खेरिया कोठार के पास करियाझर के जंगल में जाकर दोनों शराब पीने लगे। जब संजय ने काफी ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन कर लिया और उसे नशा होने लगा तो आरोपी भारत ने मौके का फायदा उठाकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने तब तक पत्थर से वार किए जब तक की बड़े भाई की मौत नहीं हुई। पुलिस ने केस की जांच के दौरान सबूत मिलने के बाद आरोपी भारत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट पेश किया गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!