الرئيسية एमपी समाचार अनलॉक की प्रक्रिया में दिनभर चला बैठकों का दौर ,आज रात में...

अनलॉक की प्रक्रिया में दिनभर चला बैठकों का दौर ,आज रात में अनलॉक फेस वन की हो सकती है घोषणा

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर का कहना है कि अनलॉक फेस वन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 1 जून से संभवत: इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, कि कोरोना महामारी में लंबा लॉकडाउन किसी समस्या का हल नहीं है। व्यापारी प्रतिनिधियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की सलाह मशवरा के बाद देर रात क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में अनलॉक फेस वन की घोषणा हो सकती है। ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की दर दो फ़ीसदी से कम रह गई है। करीब डेढ़ महीने से चल रहे लॉकडाउन के कारण निम्न मध्यम वर्ग और गरीब मजदूर तबका बेहाल है। इसलिए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसके तहत आज सुबह जिला पंचायत कार्यालय में ग्रामीण स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक को ऊर्जा मंत्री तोमर ने संबोधित किया। अनलॉक फेस वन में जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए किस तरह की छूट दी जाएगी। उसको लेकर चर्चा चलती रही। शासन के दिशा निर्देशों और स्थानीय संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। कोविड-19 गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के लिए जनपदों को निर्देशित किया गया है ।

आम आदमी जो जरूरत का सामान खरीदने के लिए कस्बा गांव तहसील में खरीदारी के लिए आता है उसे मास्क लगाना जरूरी है। यदि कोई ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आता है तो सामान नहीं दिया जाए। इसके अलावा संक्रमित मरीज आइसोलेशन में घर में रहे यह ठीक नहीं है। ऐसे मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में रखा जाना जरूरी है। पात्र हितग्राहियों और गरीबों को मुफ्त में राशन सरकार की योजनाओं के अनुसार बांटा जाए इस पर भी निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version