G-LDSFEPM48Y

भीषण गर्मी में बरता में बारातियों के लिए लगे कूलर, तो दोगुनी हो गई डांस की मस्ती

इंदौर। इंदौर अब अपने इवेंट और लाइफ स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में यहां पर हुई एक शादी काफी चर्चा में है। भीषण गर्मी और उमस के बीच हुए इस आयोजन में बरात को कूलरों के साथ निकाला गया। पूरे रास्ते यह बरात चर्चा का विषय बनी रही। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इंदौर के होटल कारोबारी सुधांशु रघुवंशी का सात मई को शादी का बाना निकला। बाना इमली बाजार से रामबाग तक निकला। बाने में कुछ लोगों को कूलर की व्यवस्था के साथ चलने के लिए तैयार किया गया।

सुधांशु रघुवंशी से बात हुई तो उनका कहना था कि गर्मी बहुत भीषण पड़ रही थी और हमें समझ नहीं आ रहा था कि लोग कैसे बाने में डांस करेंगे। इसके लिए हमें यही हल समझ में आया। कूलर की वजह से शादी में बाना निकलने के दौरान किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई और लोगों का उत्साह भी दोगुना हो गया। सुधांशु ने बताया कि बाने के लिए 11 कूलर लगाए गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!