नशे की हालत में युवती ने किया हंगामा, आर्मी की गाड़ी में की तोड़फोड़

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में बुधवार को नशे की हालत में एक युवती ने जमकर हंगामा किया। लड़की सेना की जीप के आगे खड़ी हो गई और तोड़-फोड़ कर दी। शहर में बीच सड़क हंगामा देखने सैकड़ों लोग जमा हो गए। घटना के बाद इसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो बना रहे लोगों को उसने जमकर गालियां दीं। हंगामे की सूचना मिलने पर पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को पकड़कर उसका मेडिकल करवाया।

दरअसल लड़की के हंगामे की ये घटना शहर के पड़ाव इलाके में हुई थी। बुधवार रात करीब 9 बजे काले कलर के शॉर्ट स्कर्ट और टॉप में 22 से 24 साल की लड़की पड़ाव थाना के सामने सड़क पर पहुंची। उसके लड़खड़ाते कदमों को देखकर लोग कुछ मदद कर पाते उससे पहले ही उसने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। वह गाड़ियों को रोककर झगड़ा करने लगी। कुछ ही मिनट में वहां तमाशा खड़ा हो गया। इस दौरान आर्मी की गाड़ी निकली, तो उसने उसे रोक लिया। फिर चिल्लाते हुए सेना की कार से टिककर खड़ी हो गई। पहले गाड़ी में लातें मारी। उसके बाद सामने आकर हेडलाइट तोड़ दी। यह देखकर सेना का जवान उसे समझाने आया लेकिन। वह चिल्ला चिल्लाकर झगड़ने लगी। उसने जवान को धक्का दे दिया।

पड़ाव थाने के टीआई विवेक अष्ठाना ने बताया कि जब हंगामा चल रहा था, उस वक्त पड़ाव थाने पर महिला बल मौजूद नहीं थी। तत्काल महिला थाने से महिला आरक्षक बुलाई गईं और युवती को काबू किया गया है। इस दौरान युवती खुद को दिल्ली की मॉडल बता रही थी। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया। पुलिस ने उसके खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!