मध्यप्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश ,तूफान “यास” का भी असर

भोपाल। प्रदेश में गुरुवार को नौतपा के तीसरे दिन मौसम का मिजाज नरम दिखा। प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली। साथ ही कई जिलों में तूफान यास का भी असर सामने आया। कई जिलों में मौसम साफ भी रहा। हालांकि इसके बाद भी तापमान में कोई कमी नहीं आई है। होशंगाबाद हाइवे पर तूफान यास के असर से चली हवाओं के कारण एक पीपल का पेड़ गिर गया। इस पेड़ के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

वहीं दो अन्य लोग इसमें घायल हो गए। राजधानी में भी गुरुवार को हल्के बादल छाए रहे। वहीं मंदसौर में तेज बारिश देखने को मिली है। हरदा जिले में तूफान यास की आहट देखने को मिली। यहां गुरुवार को दिन भर तेज हवाएं चलती रहीं। साथ ही यहां बारिश भी हुई। यहां एक पीपल का पेड़ गिर गया। इसमें तीन लोग दब गए। जिसमें एक की मौत हो गई वहीं दो अन्य लोग घायल हुए। यहां तेज हवाओं के कारण गिरे पेड़ों से हाइवे पर भी काफी समय तक यातायात वाधित रहा। खंडवा में बादल दिखे और ओंकारेश्वर में हल्की बारिश हुई है।

उज्जैन में छाए रहे बादल
उज्जैन में पूरे दिन बादल छाए रहे। यहां बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। मंदसौर में तेज बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार तूफान यास का असर अगले 2-3 दिनों तक रहेगा। बीते मंगलवार को नौतपा के पहले दिन तापमान के मामले में 7 साल का रिकॉर्ड भी टूटा है। भोपाल में मंगलवार को नौतपा के पहले दिन 39.8 डिग्री रहा। इससे पहले 2014 में नौतपा के पहले दिन तापमान 39.8 पहुंचा था। हालांकि इस साल के नौतपा में गर्मी से राहत रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!