भोपाल। प्रदेश में उसम भरी गर्मी से जल्द राहत मिलने जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 7 जुलाई से यहां मानसून सक्रिय हो जाएगा, जिसके बाद 8 जुलाई से प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. ऐसा अनुमान है कि बारिश का असर सबसे पहले जबलपुर क्षेत्र में देखने को मिल सकता है. हालांकि, अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं जरूर हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं.
मौसम विज्ञानियों अनुसार, यहां 10 जुलाई से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हाेने का अनुमान है. प्रदेश में इस साल अब तक 169.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.जो सामान्य बारिश से 16 फीसद ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, देवास, शाजापुर, मंडला, सिवनी, धार, उज्जैन और बालाघाट जिलों के अलावा रीवा संभाग में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभागों में हल्की बौछारें पड़ने का अनुमान है.