17 C
Bhopal
Tuesday, November 19, 2024

एमपी के इन जिले में फिर मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज़

Must read

भोपाल । एमपी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं। 24 घंटे में एमपी में दोगुना केस सामने आए हैं। एमपी में 14 पॉजिटिव मिले हैं। इससे एक दिन पहले शनिवार को 7 संक्रमित मिले थे। रविवार को मिले मरीजों में सबसे ज्यादा भोपाल में 5, सागर में 3, जबलपुर में 2, इंदौर, धार, छतरपुर, झाबुआ में 1-1 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 14 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अभी 103 एक्टिव केस हैं।

राजधानी भोपाल में पिछले 5 दिनों में 20 नए संक्रमित मिल चुके हैं। त्योहार शुरू होने के साथ ही शहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी शहर में 43 एक्टिव केस हैं। नए मामलों में अधिकतर की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आ रही है। यही कारण है कि छोटे जिले भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं।

बात दे प्रदेश में पिछले 12 दिनों में 11 जिलों में 116 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 48 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद इंदौर में 27, जबलपुर में 9, सागर में 7, खंडवा में 6, पन्ना व शिवपुरी में 4-4 और बालाघाट में 3, छतरपुर में 2 केस आए हैं। आलीराजपुर, रतलाम, शहडोल, राजगढ़, धार, झाबुआ में 1-1 संक्रमित मिला है।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!