इस जिले में अस्पताल के आधे से ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमित

भोपाल। तीसरी लहर जानलेवा नहीं है, अब आ रहे आंकड़ों ने इसे झुठला दिया है। इंदौर में चार नई मौतें रिपोर्ट हुई हैं। 2665 केस मिले हैं। भोपाल में 2128 नए केस मिले हैं और 1 मौत भी हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये बात खुद उन्होंने ट्वीट कर बताई। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी संक्रमित हो गए हैं।

 

ग्वालियर में 459 संक्रमित मिले। इनमें सिंधिया समर्थक व बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, JAH की HOD यशोधरा गौर और जिला पंचायत CEO IAS आशीष तिवारी की पत्नी संक्रमित मिली हैं। ग्वालियर-चंबल बेल्ट के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय (JAH) में 220 में से 112 जूनियर डॉक्टर अभी तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

 

जूनियर डॉक्टरों का नया बैच न आने से पहले से ही काम का बोझ झेल रहे जूनियर डॉक्टरों पर अपने आधे से अधिक साथियों के संक्रमित हो जाने से वर्कलोड और बढ़ गया है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत शर्मा, सचिव डॉ. भरत बाथम ने डीन डॉ. समीर गुप्ता को ज्ञापन देकर अस्पताल में आने वाले मरीज को रेपिड एंटीजन टेस्ट के बाद ही भर्ती करने की मांग रखी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!