Friday, April 18, 2025

इस जिले में तीसरी लहर में बढ़ती संक्रमण लेकर लग सकता है प्रतिबंध

ग्वालियर। कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ती संक्रमण की दर को कंट्रोल करने के लिए अब ग्वालियर में प्रतिबंध लग सकते हैं। प्रभारीtu मंत्री तुलसीराम सिलावट की माैजूदगी में ग्वालियर में बीते राेज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई थी, जिसमें सदस्यों ने प्रतिबंध लगाने के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है। इसके चलते प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सीएम से बात करके स्वीकृति दिलाने का भरोसा दिया है। ग्वालियर में बाजारों में भीड़ कम करने के लिए निगरानी, वहीं मॉल में बिना मास्क प्रवेश न देने, धार्मिक आयोजन व कार्यक्रमों पर प्रतिबंध सहित कई उपाय किए जा सकते हैं।

धर्मगुरू,शिक्षाविद,उद्यमी,व्यावसायिक संगठन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी माैजूद थे। बैठक में प्रभारी मंत्री ने आह्वान किया कि तीसरी लहर पर जीत हासिल करने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। बैठक में कोरोना काे रोकने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। संक्रमण दर रोकने के लिए ग्वालियर में पाबंदियां लगाने के लिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित सभी ने ध्यान आकर्षण किया और प्रभारी मंत्री ने सीएम से बात कर दिशा निर्देश जारी कराने का आश्वासन दिया।

 

ये है सुझाव

 

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर: संक्रमण दर को रोकने के लिए अंकुश लगाने की दिशा में कारगर कदम उठाएं।

 

रमेश अग्रवाल: धार्मिक आयोजनों में भीड़ को रोकना चाहिए, इस पर अंकुश लगे।

 

रामबरन गुर्जर: कोराेना रोकने के लिए पाबंदियां लगाई जानी चाहिए।

 

मोहन सिंह राठौर: ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों के डाक्टरों को दूसरी जगह अटैच न करें।

 

कौशल शर्मा: ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर खोले जाने चाहिए।

 

मुन्नालाल गोयल: डीडी नगर स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की नियुक्ति की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!