आयकर विभाग ने टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर मारी रेड

इंदौर। इंदौर शहर में आयकर विभाग और ईडी की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत में टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे। विभाग ने सुबह आठ बजे से शहर के तमाम ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की।

 

बता दें कि टीनू संघवी का जवाहर मार्ग पर संघवी कंस्ट्रक्शन का आफिस है। टीनू संघवी के अलावा सुमित मंत्री और एचडी वायर्स ग्रुप के दिलीप जैन के ठिकानों पर भी आईटी विभाग का छापा पड़ा है। इसके अलावा रजत ज्वैलर्स पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। टीनू संघवी कांग्रेस नेता पंकज संघवी और जमीन धोखाधड़ी मामले में कोर्ट से हाल ही में अग्रिम जमानत लेने वाले विवादित बिल्डर सुरेंद्र संघवी के छोटे भाई हैं। इनके अलावा दो चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत अन्य तीन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

 

उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा पिछले दिनों भी रियल स्टेट फर्म के विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे थे। दिल्ली, लखनऊ, गुड़गांव, चंडीगढ़ सहित देशभर में कंपनी के आफिस और अधिकारियों के घर सहित 45 ठिकानों पर एक साथ डाली गई इस रेड में आयकर विभाग ने करोडों रुपये की राशि जप्त की थी। इनमें से एक शीर्ष अधिकारी के घर से 1.5 करोड़ की राशि जप्त की गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!