ग्वालियर। ग्वालियर अंचल के बड़े बिल्डर और व्यवसायी पारस जैन और जाने- माने कैटर्स बंटी के यहां आयकर विभाग द्वारा सुबह से छापामार कार्रवाई शुरू की है। पारस जैन का परिवार बीजेपी से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार इंदौर तथा अन्य क्षेत्रों से देर रात पहुंची आयकर अधिकारियों की टीम ने देर रात ग्वालियर में दस्तक दी। तड़के चार से साढ़े चार बजे के आसपास अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पारस जैन के मुरार क्षेत्र में स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने डोर बेल बजाकर उन्हें जगाया और बताया कि वे आईटी से हैं और जांच और पूछताछ करने आये हैं। पारस जैन का परिवार अंचल में जमीन , बिल्डर्स का बड़ा कारोबारी है। शहर में उनके टाउनशिप के अनेक प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उनका परिवार कई पीढ़ियों से सोने-चांदी का बड़ा कारोबारी भी है।
पारस जैन के बड़े भाई विष्णु जैन आरएसएस से जुड़े हैं और विहिप के आयोजनो में व्यवस्थापकों में शामिल रहे हैं। जैन परिवार को बीजेपी का भी नजदीकी माना जाता है। इसके साथ ही शहर के जाने-माने और मंहगे कैटर्स बंटी कैटर्स के भी घर और ऑफिस पर सुबह आईटी टीम ने दस्तक दी है और दस्तावेजों की छानबीन चल रही है। बंटी कैटर्स कुछ वर्षों में अंचल में बड़े कारोबारी के रूप में उभरा है। उसकी गिनती सबसे मंहगे कैटर्स में की जाती है।