20.1 C
Bhopal
Thursday, December 12, 2024

मनावर के व्यापारियों के ठिकानों पर Income Taxe की रेड

Must read

इंदौर। मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह प्रमुख व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इसमें बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी, प्रॉपर्टी ब्रोकर और पेट्रोल पंप व्यवसायी शामिल थे। 25 आयकर अधिकारियों की टीम ने इंदौर, देपालपुर, मनावर, राजगढ़ सहित 12 स्थानों पर एक साथ दबिश दी।

सूत्रों के अनुसार, इन व्यापारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जांच के बाद, इनकी संपत्ति पर छापा मारा गया। मनावर के बड़े बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी आरसी जैन, पेट्रोल पंप व्यवसायी गोलू पहाड़िया, प्रॉपर्टी ब्रोकर पंकज गोधा, जहीर शेख, कालू उर्फ बब्बू टेलर, राजेश शर्मा और अमित मिश्रा सहित कई व्यापारी इस कार्रवाई का हिस्सा बने।

आयकर विभाग की टीम फिलहाल दस्तावेजों की जांच कर रही है, और जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि क्या सामान बरामद हुआ।

राजगढ़ में सराफा व्यापारियों पर आयकर विभाग की रेड
राजगढ़ में गुरुवार को आयकर विभाग ने चार सराफा व्यापारियों के यहां भी एक साथ छापा मारा। इस दौरान व्यापारियों के मोबाइल बंद कर पूछताछ की जा रही थी और दुकानों के अंदर किसी अन्य को प्रवेश नहीं करने दिया गया। टीम ने दुकानों के शटर गिरा कर कार्रवाई की।

आयकर विभाग की टीम ने सुबह करीब 11 बजे मैन चौपाटी स्थित केसर और एसवी ज्वेलर्स पर छापा मारा। यहां दुकान मालिक और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। जांच के दौरान कैश से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन की जा रही थी। छापे के दौरान इन स्थानों के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। हालांकि, अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया और कहा कि जांच के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!