छतरपुर। छतरपुर जिले के थाना जुझारनगर में लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, जुझारनागर थान के करहरी निवासी 19 साल की लड़की ने थाने में रिपोर्ट थी कि दोपहर में जब वह अपने जीजा और दीदी के साथ दीदी के लड़के का इलाज कराने बारीगढ़ आई थी।
दोपहर इलाज के बाद 1:30 बजे वह वापस अपने गांव जाने के लिए अपने जीजा और दीदी के साथ कस्वा बारीगढ़ में दिद्वारा तिगैला पर ऑटो में बैठी थी। तभी वहां बारीगढ़ निवासी बल्लू उर्फ बलवंत सिंह आया और अश्लील इशारे करने लगा, जिसका लड़की ने विरोध किया और ऑटो से उतर कर उसको मना करने के लिए गई, तो आरोपी बल्लू सिंह ने उस पर चाकू से वार कर दिया जो उसके सीने में दाहिने तरफ लगा।
जिससे वह घायल हो गई और लड़की के सीने में चोट आई है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी बल्लू शराब के नशे में था। लड़की की रिपोर्ट पर थाना जुझारनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। आरोपी बल्लू उर्फ बलवंत सिंह (पिता जितेंद्र सिंह निवासी बारीगढ़) के खिलाफ धारा 354, 324, 294 ipc 3(1)(द),3(1)(ध), 3(2)va, 3(1)(wi) Sc/st एक्ट का मामला कायम कर तलाश शुरू कर दी है।
Recent Comments