G-LDSFEPM48Y

BJP प्रत्याशी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी व उसके भाई ने की मारपीट

भिंड।भिंड में नगरीय निकाय चुनाव काे लेकर भिंड पुलिस ने पोलिंग बूथ पर उपद्रव करने की आशंका पर प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया। इन प्रत्याशियों को पुलिस अभिरक्षा में जिला पंचायत के सभागार में बैठाया। यहां बीजेपी प्रत्याशी से उसकी वार्ड का निर्दलीय प्रत्याशी व उसके भाई ने मारपीट कर दी। देर शाम को पीड़ित बीजेपी प्रत्याशी ने पुलिस थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई।

भिंड में नगरीय निकाय चुनाव के मतदान वाले दिन पुलिस ने मतदान को शांति पूर्वक कराए जाने को लेकर अधिकांश वार्डों के प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया था। इन प्रत्याशियों को जिला पंचायत के सभागार में बैठाया गया था। यहां वार्ड क्रमांक 34 के बीजेपी से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी मनोज जैन व इसी वार्ड के निर्दलीय नागेंद्र सिंह व उसके भाई सतेंद्र सिंह को पुलिस ने अभिरक्षा में रखा था। जिला पंचायत सभागार में नजरबंद इन तीनों में सीट को लेकर विवाद हो गया। यहां नागेंद्र सिंह व उसके भाई सतेंद्र सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी की पिटाई कर दी। इसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने इस बात की जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों काे दी। देर शाम को बीजेपी प्रत्याशी ने पुलिस थाने पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी व उसके भाई पर मुकदमा दर्ज करा दिया।

वही इस पूरी घटना के बाद जैन समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। जैन समाज के लोगों ने पुलिस अभिरक्षा में बीजेपी प्रत्याशी के साथ हुई मारपीट पर पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। वहीं, ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों पर कार्रवाई की मांग की है। जैन समाज ने आरोपियों पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस अभिरक्षा में बैठाए गए बीजेपी प्रत्याशी जैन ने बताया कि नागेंद्र सिंह बीजेपी से टिकट मांग रहे थे। वो बीजेपी से पार्षद का चुनाव लड़ना चाहते थे। बीजेपी ने मुझ पर भरोसा जताया। टिकट देकर चुनाव मैदान में उतरा। नागेंद्र भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में आए। स्वयं की हार होता देख खीज रहे हैं। इसलिए मेरे साथ जिला पंचायत में मारपीट की है। नागेंद्र व उसके भाई सतेंद्र के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!