الرئيسية प्रदेश शिवराज सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक शेरा बोले- अब मंत्री...

शिवराज सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक शेरा बोले- अब मंत्री बनना मुश्किल

Shivraj government

भोपाल : शिवराज सरकार को समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा अचानक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी चंद्रशेखर प्रभाष शेखर से कुछ देर तक बातचीत की और वापस निकल गए. इस दौरान जब उनसे शिवराज सरकार में मंत्री बनाए जाने का सवाल किया, तो शेरा ने कहा अब मंत्री बनना मुश्किल है |

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा से जब कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि निजी काम से कांग्रेस दफ्तर गया था संगठन प्रभारी चंद्रशेखर से चर्चा करनी थी इसलिए उनसे कुछ देर बातचीत की है शेरा करीब 15 से 20 मिनट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रहे और वापस निकल गए लेकिन अचानक उनके कांग्रेस कार्यालय में पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है |

सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि अब मंत्री बनना मुश्किल है क्योंकि फिलहाल मंत्री बनने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे. हाल ही में मंत्रिमंडल के विस्तार में केवल दो विधायकों को मंत्री बनाया गया है. जो पहले भी मंत्री थे ऐसे में अब आने वाले समय में फिलहाल तो मंत्रिमंडल विस्तार की कोई संभावना नहीं है इसलिए अब अपने क्षेत्र के विकास पर फोकस कर रहा हूं |

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version