الرئيسية प्रमुख खबरें भारत और इस्राइल के बीच दवा व स्वास्थ्य को लेकर हुए 4...

भारत और इस्राइल के बीच दवा व स्वास्थ्य को लेकर हुए 4 समझौते

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था पर चर्चा की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में हाइड्रो पावर प्रोजेट सहित 4 समझौतों को मंजूरी दी। इनमें स्वास्थ्य (Health) सेवा एवं दवा को लेकर इस्राइल के साथ करार भी शामिल है। कैबिनेट की ओर से जारी बयान के मुताबिक करार में दोनों देशों के बीच डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों के प्रशिक्षण और अदलाबदली भी शामिल हैं।

ये भी पढ़े : अब स्कूल 19 नवंबर से खोलने निर्देश दे दिए गए हैं

उपकरणों और कॉस्मेटिस की सुचना साझा की –

दवा, चिकित्सा उपकरणों और कॉस्मेटिस के बारे में नियमन की सूचना साझा करने की भी बात है। इसके अलावा भारत और ब्रिटेन के बीच भी स्वास्थ्य (Health) संबंधी उपकरणों के नियमन पर करार को मंजूरी दी गई है। इसके तहत ब्रिटेन की दवा एवं स्वास्थ्य (Health) उत्पाद नियामक एजेंसी (यूके एमएचआरए) और भारत के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) के बीच करार हुआ है।

ये भी पढ़े : मुरैना के जिंगनी गांव में हुआ बड़ा हादसा में विस्फोट से तीन की मौत, दो घायल

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version