चीनी प्रोपगेंडा का भारत हर स्तर पर माकूल जवाब दे रहा है। चीनी पीएलए के झूठ का पर्दाफाश करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को लेकर चीनी मीडिया की झूठी रिपोर्ट का विदेश मंत्रालय ने खंडन किया । साथ ही इस तरह की रिपोर्ट से बचने की भी सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि हमने चीनी मीडिया में कुछ आर्टिकल देखे हैं, जिसमें एनएसए अजित डोभाल को लेकर बात की जा रही है। हम साफ करना चाहते हैं कि ये सभी रिपोर्ट पूरी तरह से गलत हैं, ऐसे में इस तरह की खबरों से बचने की अपील करते हैं । दरअसल, चीनी मीडिया ने अपनी कुछ रिपोर्ट में दावा किया है कि अजित डोभाल की ओर से ही माहौल को गर्माने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए अजित डोभाल के कथित बयान का हवाला दिया गया है कि उन्होंने कहा था कि भारत बॉर्डर पर एक लॉन्ग हॉल के लिए तैयार है।
लगातार झूठ बोल रहा है चीन और चीनी मीडिया
चीन की ओर से लगातार झूठा एजेंडा चलाए जाने की कोशिश की जा रही है। ग्लोबल टाइम्स सीमा की स्थिति को लेकर चीन लगातार झूठ फैला रहा है। कल पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर भारतीय सेना की ओर से फायरिंग वाले चीनी दावे को भारत सरकार ने झुठला दिया। चीन एलओसी पर खुद फायरिंग करके भारतीय सेना पर आरोप लगा रहा है, मगर भारत ने एक बार फिर से चीनी झूठ का पर्दा फाश कर दिया हैं |