G-LDSFEPM48Y

भारतीय रेलवे करेगा पिज्जा डिलीवरी मॉडल पर काम,  ट्वीट कर दी जानकारी 

अच्छी सीख कहीं से भी मिल सकती है, जैसे भारतीय रेलवे को पिज्जा डिलीवरी कंपनियों से मिल रही है। अपनी लेटलतीफी के लिए बदनाम रेलवे कमाई बढ़ाने के लिएअब ‘पिज्जा डिलीवरी मॉडल’ पर काम करेगी। जी हाँ हम ऐसे इसलिए कह रहे हैं क्योकि  भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि… जैसे पिज़्ज़ा कंपनी 30 मिनट में डिलीवरी नहीं होने पर पिज्जा फ्री कर देती है, वैसे ही कुछ रेलवे करने जा रही है। हमारी एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक भारतीय रेलवे मालभाड़ा ट्रेनों के लिए इस मॉडल को लागू करेगी।

क्या है रेलवे का ‘पिज्जा डिलीवरी’ मॉडल?
– मालगाड़ियों को वक्त पर सामान की डिलीवरी करने के लिए तैयार किया जाएगा।
– अगर सामान की डिलीवरी समय पर नहीं हुई तो रेलवे उसका मुआवजा देगी।
– मुआवजा 1 घंटे की देरी या फिर 4 घंटे की देरी के आधार पर दिया जा सकता है।
– पिज्जा डिलीवरी मॉडल को पहले कुछ सेक्टर्स में ही लागू किया जाएगा।
– जैसे-जैसे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पूरा होगा इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

रेलवे को कमाई बढ़ने की उम्मीद
– ज्यादा से ज्यादा कंपनियां रेलवे ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना शुरू करेंगी।
– इससे भारतीय रेलवे को अपनी कमाई बढ़ने की भी उम्मीद है।
– ई-कॉमर्स, ऑटो सेक्टर, फार्मा सेक्टर से रेलवे को कमाई बढ़ने की उम्मीद।
– स्टील, कोयला, सीमेंट की कंपनियां वापस रेलवे की तरफ लौट आएंगी।

रेलवे की तैयारी पूरी है- एक महीने में मालगाड़ियों की औसत स्पीड को पिछले साल के 23 किलोमीटर से बढ़ाकर 46 किलोमीटर प्रति घंटा किया इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया, रेल लाइनों की डबलिंग, ट्रिपलिंग और इलेक्ट्रिफिकेशन करवाया। 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!