नई दिल्ली | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एनवी रमना (पूरा नाम नथालपति वेंकट रमण) को देश के अगला सीजेआई यानी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। जस्टिस एनवी रमना 25 अप्रैल को शपथ लेंगे। जस्टिस एनवी रमना अभी सुप्रीम कोर्ट के दूसरे (सीजेआई एस ए बोबड़े के बाद) सबसे सीनियर जज हैं। का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के पोन्नवरम गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। वे 10 फरवरी, 1983 को वकील बने थे।
सुप्रीम कोर्ट में सेवाएं देने से पहले वे दिल्ली हाई कोर्ट और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में रह चुके हैं। उनका कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक रहेगा, इस दिन वे सेवानिवृत्त हो जाएंगे। हाल के सालों में Justice NV Ramana कई अहम फैसले दिए, जिनमें जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की बहाली भी शामिल है। चीफ जस्टिस के कार्यालय को सूचना अधिकार कानून (RTI) के दायरे में लाने का फैसला देने वाली बेंच के भी Justice NV Ramana सदस्य रह चुके हैं।