19.6 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

उदासीनता: टीनशेड ना होने तिरपाल लगाकर हुआ अंतिम संस्कार

Must read

महू। तहसील मुख्यालय से 7 किमी दूर बजरंगपुरा, 80 घरों का मजरा है। यहां के लोग दुआ करते हैं बारिश में किसी की मौत नहीं हो, क्योंकि यहां के मुक्तिधाम में शेड नहीं है। पंचायत ने चार साल पहले यहां शेड बनाने की तैयारी की तो पास के गांव कवटी का चौकीदार कोर्ट से यह कहकर स्टे ले आया कि यह जमीन उसे शासन ने दे रखी है। कोर्ट में चल रहे इस केस के चलते यहां शेड नहीं बन पाया है। 

रविवार को 85 वर्षीय नानूराम दाजी की मौत होने पर सुबह से घरवाले बारिश थमने का इंतजार करते रहे और शाम 4.30 बजे तिरपाल के नीचे हल्की बारिश में ही अंतिम संस्कार करना पड़ा। गांव के कबीर लोक गायक भेरूसिंह चौहान ने बताया 10.30 बजे तक परिजन और रिश्तेदार इक्कठे हो गए। सारी तैयारी के बावजूद बारिश होने पर रुकना पड़ा क्योंकि मुक्तिधाम में शेड नहीं होने से लकड़ी-कंडे जल ही नहीं पाते हैं। शाम 4 बजे तक बारिश नहीं रुकी तो मुक्तिधाम जाना पड़ा। अंतिम संस्कार के दौरान शव के ऊपर तो तिरपाल लोगों ने पकड़ ली लेकिन जब एक साइड से भी बौछारें अंदर आने लगी तो तत्काल और तिरपाल मंगवाई और लोग पकडक़र खड़े हुए। तब जाकर अंतिम संस्कार हो सका।

चार साल से शेड के लिए रुपया स्वीकृत, चौकीदार ने ले रखा स्टे

ग्राम प्रधान संतोष बारिया बताते हैं कि मुक्तिधाम में 20 बाय 20 का शेड बनाने के लिए चार साल पहले डेढ़ लाख रुपया स्वीकृत हो चुका है। हम तो भूमिपूजन भी कर चुके हैं, लेकिन कवटी के चौकीदार बंसीलाल सुमरा ने कोर्ट स्टे ले रखा है। सचिव मुकेश शर्मा ने बताया चौकीदार का कहना है कि यह जमीन उसे शासन से अलाट है। केस कोर्ट में होने से निर्माण नहीं हो सका है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!