हैदराबाद। इंडिगो के एक विमान की आज पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक विमान के कुछ तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को तत्काल पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया था और कराची एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। यहां सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और अब एयरलाइन यात्रियों के लिए दूसरा विमान भेज सकती है। गौरतलब है कि हाल ही स्पाइसजेट कंपनी के एक विमान की तकनीकी खराबी के बाद पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई थी।
आपको बात दे, इंडियो एयरवेज की ओर से बताया गया है कि ये विमान शारजाह से हैदराबाद जा रहा था, तभी कई हजार फीट की ऊंचाई पर पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का शक हुआ। ऐसे में विमान को तत्काल कराची एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया। फिलहाल विमान की जांच की जा रही है और यात्री को लाने के लिए दूसरा विमान भेजा जा रहा है