Home प्रदेश इंदौर इंदौर एयरपोर्ट सुविधाओं में देश में दूसरे स्थान पर, कई एयरपोर्ट को...

इंदौर एयरपोर्ट सुविधाओं में देश में दूसरे स्थान पर, कई एयरपोर्ट को पीछे छोड़ा

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने अपनी रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया है। 2024 के एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। यह सर्वे हर तीन महीने में किया जाता है, जिसमें एयरपोर्ट पर उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाता है। इस साल की अंतिम तिमाही के सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट ने कई अन्य एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

पिछले साल 12वें स्थान पर था एयरपोर्ट
पिछले साल की पहली तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट 12वें स्थान पर था, लेकिन अब यह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। यह सुधार दर्शाता है कि एयरपोर्ट की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम किया गया है। सर्वे के अनुसार, तमिलनाडु का त्रिची एयरपोर्ट पहले स्थान पर है। इंदौर ने अपनी वैश्विक रैंकिंग में भी सुधार किया है और 66वें स्थान से 61वें स्थान पर आ गया है।

मिले इतने अंक
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी 2024 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट को 5 में से 4.96 अंक मिले हैं। पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर) में इसे 4.91 अंक मिले थे, जबकि अप्रैल-जून तिमाही में 4.66 अंक प्राप्त हुए थे।

साफ-सफाई और सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट पहले स्थान से महज 0.01 अंक से पीछे रह गया। इस लिस्ट में तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट ने 4.97 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। अगर सुधार कार्य इसी तरह जारी रहे, तो इंदौर एयरपोर्ट जल्द ही शीर्ष स्थान पर पहुंच सकता है।

कैसे होता है यह सर्वे
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल उन एयरपोर्ट्स का सर्वे करता है, जहां सालाना 18 लाख से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। यह सर्वे एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 18 देशों के 98 एयरपोर्ट पर किया जाता है, जिसमें भारत के 14 एयरपोर्ट शामिल हैं। इस प्रक्रिया में टीम के सदस्य यात्रियों से फीडबैक लेते हैं और उसके आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version