गुरुवार से हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ की सुनवाई का सीधा प्रसारण भी शुरू हो गया। इससे पहले जबलपुर स्थित हाई कोर्ट की मुख्य पीठ में होने वाली सुनवाई का सीधा प्रसारण शुरू हो चुका है। गुरुवार को हाई कोर्ट इंदौर की युगल पीठ में लगे प्रकरणों की सुनवाई का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब पर हुआ। न्यायमूर्ति सुजाय पाल और न्यायमूर्ति अनिल वर्मा की युगल पीठ में चली सुनवाई को वकीलों के साथ पक्षकारों, आम लोगों और कानून के छात्रों ने भी सुना।
कोरोना महामारी के दौर में देशभर के न्यायालयों में सुनवाई आभासी माध्यम से ही चल रही है। अब तक एेसी सुनवाई में किसी भी केस से जुड़े पक्षकार और वकील ही सुनवाई को सुन-देख सकते थे। बीते दिनों इस बारे में एक जनहित याचिका दायर हुई थी।
मांग की गई थी कि हाई कोर्ट की सुनवाई सभी के लिए उपलब्ध होना चाहिए। याचिका पर कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में उच्च न्यायालय की तीनों पीठों में सुनवाई का यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण शुरू कर दिया गया है। हालांकि शुरुआत में कुछ मामलों की सुनवाई का ही सीधा प्रसारण किया जा रहा है। आगे सभी प्रकरणों की सुनवाई का प्रसारण हो सकेगा।