MP में फिर बढ़ा संक्रमण, एक्टिव केस हुए इतने, राजगढ़ सांसद पॉजिटिव

भोपाल।मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 26 नए संक्रमित मिले है। एक्टिव केसों की संख्या 101 पहुंच गई है। राजगढ़ सांसद रोडमल नागर कोरोना पॉजिटिव मिले हुए है।

प्रदेश सरकार की तरफ से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1496 जांच में 26 कोरोना संक्रमित मिले है। पॉजिटिविटी दर 1.7 प्रतिशत पहुंच गई है। सात मरीज ठीक हुए है। एक्टिव मरीजों की संख्या 101 है। राजगढ़ सांसद रोडमल नागर कोरोना संक्रमित हो गए है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। नागर ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आने वाले लोग अपनी कोविड जांच करा लें।

सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में 14, इंदौर में 5, जबलपुर में 4 और ग्वालियर में तीन संक्रमित मिले है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 55 हजार 173 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 44 हजार 295 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 10 हजार 777 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार अप्रैल माह में पेन इंडिया मॉक ड्रील का आयोजन कर रही है। इसके तहत प्रदेश में भी 10-11 अप्रैल को स्वास्थ्य संस्थाओं की सुविधाओं को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!