कोरोना से बची जान पर महंगाई ले रही प्राण, महिला कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में सड़क पर कंडे थाप कर किया अनोखा प्रदर्शन

धर्मेंद्र शर्मा, ग्वालियर। पेट्रोलियम पदार्थ खाद्य तेल और रसोई गैस के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में महिला कांग्रेस में गुरुवार को ग्वालियर में अनोखा प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस और सेवा दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शिंदे की छावनी छप्पर वाला पुल इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क पर गोबर के कंडे थापे। इसके अलावा उन्होंने सड़क पर ही चुल्हा जलाकर खाना बनाने का भी उपक्रम किया। महिला कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की सरकार ने महंगाई के मामले में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आम लोग जैसे तैसे कोरोना के अपनी जान बचा सके हैं लेकिन अब महंगाई उनके प्राण लेने पर आमादा है।

महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा, कि केंद्र की सरकार को अपने मंत्रियों के शाही खर्चों में कटौती करना होगी। एक तरफ मोदी सरकार आम आदमी की सरकार होने की बात कहती है। दूसरा यही मोदी सरकार आम लोगों की दुश्मन बन चुकी है। आम लोगों की थाली से निवाला तक दूर हो चुका है ।यही स्थिति बनी रही तो सिर्फ पूंजीपति ही बचेंगे आम लोगों के पास मरने के अलावा कुछ चारा नहीं होगा। इसलिए आम लोगों की फिक्र करते हुए मोदी सरकार को जल्द से जल्द जो पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में 30 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है उसे तुरंत वापस लेना चाहिए और रसोई गैस के दामों में की बढ़ोतरी को भी वापस लिया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!