भोपाल। बजट में आम आदमी के लिए कई राहत देने वाली घोषणाएं की गई थी, लेकिन इस खुशी के बीच एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। अमूल कंपनी ने दूध के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि दूध की बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 3 फरवरी से ही लागू हो जाएगी।
अमूल कंपनी का आधा लीटर दूध अब 27 रुपए का मिलेगा, वहीं 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपए और इसी क्वॉलिटी का दूध 1 लीटर के लिए 66 रुपए में मिलेगा।
अमूल कंपनी ने गाय के दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है। अब गाय के 1 लीटर दूध की कीमत 56 रुपये हो गई है, वहीं गाय का आधा लीटर दूध 28 रुपए में मिलेगा। भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा। कांग्रेस ने अच्छे दिन का कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने लिखा है कि अमूल कंपनी ने बीते 1 साल में 8 रुपए प्रति लीटर तक दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।