الرئيسية होम मासूम बच्ची के साथ अपहरण कर रेप के बाद हत्या, कैंडल मार्च...

मासूम बच्ची के साथ अपहरण कर रेप के बाद हत्या, कैंडल मार्च निकाल फांसी की मांग

rape

संजीत : हरियाणा के झज्जर में जन्मदिन की रात एक पांच वर्षीय प्रवासी मजदूर की बेटी का पड़ोसी द्वारा अपहरण कर उसके साथ रेप कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बच्ची के अगवा होने की खबर मिलते ही परिजन पड़ोसी आरोपी के घर पीछे-पीछे पहुंच गए, लेकिन उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. काफी देर बाद भी जब वह दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन जबतक पुलिस पहुंची तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने आरोपी युवक को भी उसी घर से गिरफ्तार कर लिया है|

 

बच्ची के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय से पहुंच जाती तो बच्ची की जान बच जाती. परिजनों ने सरकार से पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है|

 

मासूम से रेप के बाद हत्या की घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. मासूम को न्याय मिल सके, इसलिए लोगों ने पूरे शहर में कैंडल मार्च निकाला और आरोपी को फांसी देने की मांग की|

लोगों के गुस्से को देखते हुए पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही कई थानों की पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, डीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाही की जाएगी|

   

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

error: Content is protected !!
Exit mobile version