नीमच। नीमच में थाने के अंदर एसआई ने महिला को गालियां दीं। उसे जेल में डालने तक की धमकी दी। जूते मारने की भी बात कही। महिला के ससुर ने बेटे-बहू पर प्रताड़ना का केस कराया है, इसी केस में पूछताछ के लिए महिला को थाने बुलाया गया था। मामला 1 महीने पहले कुकड़ेश्वर थाने का बताया जा रहा है। इसका वीडियो अब सामने आया है। दैनिक भास्कर ने SI मोहन सिंह चौहान से कॉन्टैक्ट कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
वीडियो में महिला SI मोहन सिंह चौहान पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रही है। बात बिगड़ जाती है और SI इतना गुस्सा हो जाते हैं कि वे उसे गालियां देने लगते हैं। महिला जब विरोध करने लगी, तो एसआई ने धारा-353 (सरकारी काम में बाधा डालने के साथ हाथापाई करने पर यह धारा लगाई जाती है।) का दर्ज कर जेल में बंद करने की धमकी भी दे डाली। महिला का नाम आशा मालवीय और उसके पति का नाम शौकीन मालवीय है।
कुकडेश्वर थाने के टीआई संदीप तोमर का कहना है कि ससुर ने बहू और बेटे के खिलाफ शिकायत की थी। पूछताछ के लिए दोनों को बुलाया था। बहस के दौरान गुस्से में एसआई चौहान ने महिला को कुछ बोल दिया। इसका वीडियो सामने आया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कह पाएंगे।