ट्रेन के इंजन से टकराई इंस्पेक्शन ट्राली, दो की मौत, तीन घायल

सिवनी। सिवनी-नैनपुर रेलवे ट्रैक पर सोमवार को तकरीबन पांच बजे ट्रेन के इंजन से इंस्पेक्शन ट्राली टकरा गई, जिसमें सवार इंस्पेक्शन अधिकारी और ट्रैक मैन की मौत हो गई। जबकि ट्राली में बैठे तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें रेलवे विभाग ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बता दें कि घटना कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले इंदावाड़ी ट्रैक के पास की है। टीआई मोहनीस सिंह ने दी जानकारी में बताया कि ट्रेन का इंजन भोमा से सिवनी की तरफ आ रहा था, जबकि ट्रैक का इंस्पेक्शन करने गई टीम ट्राली में बैठकर सिवनी से भोमा की तरफ जा रही थी। अचानक यहां दोनों का आमना सामना हो गया, जिसके बाद ट्राली में सामने बैठे लल्लन यादव और रामसमुद यादव इंजन के अगले हिस्से से टकराकर पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि अचानक इंजन के सामने आते देख ट्राली में सवार जितेंद्र रजक, राजबहादुर मर्सकोले और हीरालाल मार्को ट्राली से नीचे कूद गए, जिससे उन्हें भी गंभीर चोट आ गई। बाद में उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। वहीं, मृतकों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। हादसों को रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच।

 

टीआई मोहनीश सिंह ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां पर रेलवे ट्रैक में हल्का सा मोड़ है, जिसके कारण ट्राली में बैठे लोग सामने से आ रहे इंजन को पहले से नहीं देख पाए और अचानक सामने से इंजन आ गए। ऐसे में सामने बैठे अधिकारी और एक ट्रैक मैन संभल नहीं पाए, जबकि पीछे बैठे तीन लोग कूदकर जान बचाने में कामयाब हो गए। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही आखिर हो कैसे गई।

 

गौर किया जाए तो छिंदवाड़ा-जबलपुर रेलवे ट्रैक पर लंबे समय से ट्रायल जारी है। छिंदवाड़ा मंडला फोर्ट परियोजना के चलते ट्रैक तो बिछा दिया गया है और सीआरएम हो चुका है। हालांकि, आधे रूट में विद्युतीकरण शेष है। ऐसे में इस रूट पर ट्रेन सेवा शुरू होने से पहले ही हादसा हो गया, जिस पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!