ग्वालियर। ग्वालियर में लोकायुक्त इंस्पेक्टर की एक शर्मनाक करतूत सामने आयी है। इंस्पेक्टर ने नौकरी का झांसा देकर एक युवक का शारीरिक शोषण किया। वो उसके साथ 7 महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़ित युवक ने तंग आकर वीडियो बनाया और पुलिस से शिकायत कर दी। लोकायुक्त इंस्पेक्टर ने एक युवक को नौकरी का झांसा देकर होटल में ले जाकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। इंपेक्टर ने युवक को नौकरी तो नहीं दिलाई, लेकिन धमकाकर 7 महीने तक उसके साथ ज्यादती करता रहा। युवक ने पीछा छुड़ाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर इंस्पेक्टर का वीडियो बना लिया। इस वीडियो के सहारे युवक ने इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कुकर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है।
यूनिवर्सिटी थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी इलाके में रहने वाला 32 साल का युवक बेरोजगार है। ग्रेजुएशन के बाद युवक नौकरी तलाश रहा था। एक दोस्त ने पिछले साल जुलाई महीने में उसकी पहचान ग्वालियर लोकायुक्त में तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव से करायी। बीते साल 5 जुलाई को इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने युवक को फोन कर रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। यहां से इंस्पेक्टर ने युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया और सिटी सेंटर इलाके में स्थित होटल लैंडमार्क ले गया। होटल के एक कमरे में ले जाकर इंस्पेक्टर ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक के साथ अननेचुरल सेक्स किया. इसके बाद इंस्पेक्टर कभी होटल में तो कभी अपने कमरे में बुलाकर युवक के साथ ज्यादती करता रहा। जब नौकरी नहीं मिली तो युवक ने इंस्पेक्टर से दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन इंस्पेक्टर ने वर्दी का रौब दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया। आखिर में पीड़ित ने अपने दोस्त को सारा वाकया बताया।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने युवक के साथ शारीरिक शोषण करने के बाद धमकाना शुरू कर दिया तो पीड़ित ने अपने दोस्त की मदद से इंस्पेक्टर की करतूत का वीडियो बना लिया. पहले वीडियो इंस्पेक्टर को दिखाकर शिकायत की बात कही. सुरेंद्र यादव उसे पुलिस की वर्दी की धौंस देने लगा। आखिर में युवक ने वीडियो भेजकर पुलिस अफसरों से शिकायत कर दी। आला अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर लोकायुक्त इंस्पेक्टर सुरेन्द्र यादव के खिलाफ शारीरिक शोषण और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया। एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि आरोपी लोकायुक्त इंस्पेक्टर के खिलाफ धारा 377 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल वो फरार है उसकी तलाश कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।