भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासनिक आधार पर किए गए इन तबादलों में निरीक्षकों के ट्रांसफर भी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय भोपाल से 10 निरीक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं।
ट्रांसफर ऑर्डर
MP Transfer इन पुलिसकर्मियों के हुए तबादले
– कमल सिंह ठाकुर टीकमगढ़ से छतरपुर तक ट्रांसफर।
– रामनारायण सिंह भदौरिया PHQ भोपाल से उज्जैन।
– शिवकुमार यादव नीमच से शाजापुर।
– राजू सिंह बघेल झाबुआ से सीहोर।
– प्रशांत कुमार यादव PHQ भोपाल से अशोकनगर।
– अनिला कैथवास PHQ भोपाल से उज्जैन।
– चंद्र प्रकाश सिंह चौहान कार्यकारी निरीक्षक, PHQ से गुना।
– पंकज कुमार शुक्ला सतना से टीकमगढ़।
– विक्रम चौहान लोकायुक्त संगठन भोपाल से बुरहानपुर।
– हरी सिंह परमार PHQ भोपाल से सीहोर।
Recent Comments