भोपाल। बसपा विधायक रामबाई की मुश्किलें बढ़ गईं हैं, सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए बसपा विधायक रामबाई के आरोपी पति गोविंद सिंह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने DGP को निर्देश दिए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर फटकार लगाई है।
दमोह के पथरिया से विधायक रामबाई के पति गोविंद ठाकुर कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करना है, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद मध्य प्रदेश पुलिस विधायक के आरोपी पति को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने दमोह पुलिस अधीक्षक को भी हटाने की बात कही लेकिन इस संबंध में कोई आदेश पारित नहीं किया, सर्वोच्च अदालत ने मध्य प्रदेश डीजीपी को आदेश दिया है कि वह द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश हटा की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करवाएं, जज ने आरोप लगाया था कि गोविंद सिंह ठाकुर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने के लिए उन्हें दमोह पुलिस अधीक्षक ने धमकाया था।
BSP विधायक रामबाई के पति की गिरफ्तारी न होने के मामले पर MP कांग्रेस ने ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि MP सरकार संविधान के मुताबिक शासन नहीं कर रही- सुप्रीम कोर्ट। शिवराज जी, यही आरोप तो हम भी आप पर लगा रहे हैं…शवराज या जंगलराज?