PM मोदी के दौरे को लेकर इंटेलिजेंस टीम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

शहडोल। एमपी में कुछ माह बाद ही विधानसभा चुनाव हैं। जिसे देखते हुए सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों तैयारियों मे जुटे हुए हैं। चुनावी बिसात बिछना शुरू हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी का आगामी 27 जून को शहडोल जिले में दौरा प्रस्तावित है। जिसमें लालपुर हवाई अड्डा मैदान में जहां प्रधानमंत्री की आम सभा होगी, वहीं ग्राम पकरिया के जल्दाटोला में जनसंवाद कार्यक्रम होना तय हुआ है। प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है। बीते दिनों एसपीजी द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का ज़ायजा लिया गया था।

 

 

 

आपको बात दे मंगलवार को इंटेलिजेन्स भोपाल के आईजी संजय तिवारी के नेतृत्व में इंटेलिजेन्स विभाग की टीम शहडोल पहुंची। जहां से टीम प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल लालपुर हवाई अड्डा व ग्राम पकरिया पहुंची। दोनों स्थानों पर करीब डेढ़ घंटे तक टीम ने बारीकी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर ज़ायजा लिया। पीएम के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए आईजी इंटेलिजेन्स ने जिले के आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एडीजी डीसी सागर, एसपी कुमार प्रतीक व थाना प्रभारी बुढ़ार रत्नाबर शुक्ल समेत कई अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद थे। जिले के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस लगातार दोनों कार्यक्रम स्थलों पर निगरानी रखे हुए है। हर दिन स्थल पर अधिकारी पहुंच स्थिति का ज़ायजा ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!