ग्वालियर। जीआरपी ने ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनों में लूटपाट करने वाले एक अन्तर्राजीय लुटेरे गिरोह को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया गिरोह उत्तर प्रदेश का है, लेकिन ज्यादातर वारदातों को ग्वालियर में अंजाम दिया है। खास बात यह है कि गिरोह जैसे ही यहां लूट की वारदात को करता था वैसे ही कुछ दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में अपने ठिकानों पर छुप जाता था। ताकि इनके पकड़े जाने का डर ना रहे। फिलहाल रेलवे पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। बाकी गैंग का एक सदस्य अभी पुलिस के हत्थे चढ़ना बाकी है। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर यूपी में कई मामले दर्ज हैं।
दरअसल कुछ दिनों से झांसी से दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनों में मोबाइल और चेन लूट की घटनाए बढ़ गई थी। जिस पर जीआरपी पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर अपना मुखबिर तंत्र एक्टिव किया। इस दौरान एक महिला से चेन और मोबाइल छीनकर बदमाश भाग गए थे। लूटे गए मोबाइल की ट्रैकिंग से बदमाशों के बारे में अहम सुराग जीआरपी पुलिस के हाथ लगे। धीरे-धीरे जानकारी जुटाने के बाद मालूम पड़ा की ट्रेनों में वारदात को उत्तर प्रदेश के शामली वा गाजियाबाद के बदमाशों की गैंग के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है इसके बाद जीआरपी ने अपनी सक्रियता और बढ़ा दी। जिसके बाद बदमाशों के ग्वालियर स्टेशन पर वारदात की नियत से घूमने की जानकारी मिली और जीआरपी ने लूट गैंग के दो सदस्यों को पकड़ लिया।
जीआरपी के हाथ लगे बदमाशों में से एक खेम सिंह है जो कि यूपी के शामली का रहने वाला है। तो वही दूसरा गाजियाबाद के रहने वाले कालू उर्फ कोल नाम का बदमाश है। इनमें से आरोपी बदमाश खेम सिंह के खिलाफ यूपी के कई शहरों में हत्या व लूट के कई मामले दर्ज हैं। वही कालू उर्फ कोल कर लूट और फायरिंग के कई मामले दर्ज हैं। इनका एक साथी मोहन सिंह अभी पुलिस के हत्थे चढ़ना बाकी है। पुलिस ने कुछ लूटो का माल भी इनसे बरामद किया है फिलहाल पुलिस कड़ाई से इन दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके