G-LDSFEPM48Y

इन किसानों के बैंक खातों में जमा होगी 13 करोड़ के ब्याज की राशि

इंदौर। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत इंदौर जिले के नौ हजार 46 किसानों के 23 करोड़ रुपये से अधिक राशि के ब्याज माफ होंगे। साथ ही जिले के किसानों को फसल बीमा योजना के तहत 120.77 करोड़ रुपये की राशि का भी भुगतान किया जाएगा। इंदौर जिले का मुख्य कार्यक्रम 13 जून को दोपहर 12 बजे देपालपुर में होगा।

 

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना और फसल बीमा योजना की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विशेष उपस्थिति में राजगढ़ में आयोजित महाकुम्भ के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा होगी। उप संचालक कृषि एसएस राजपूत ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है।

 

जिले के किसानों को फसल बीमा योजना के तहत 120.77 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान प्राप्त होगा। इसमें से खरीफ-2021 की 56.41 करोड़ तथा रबी वर्ष-2021-22 की 64.36 करोड़ रुपये फसल बीमा राशि शामिल है। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत जिले की 119 सेवा सहकारी समितियों के 9 हजार 46 किसानों के 23 करोड़ रुपये से अधिक की बकाया ऋण ब्याज माफ की गई है।

 

जिले में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना एवं फसल बीमा दावा वितरण का ज़िला स्तरीय कार्यक्रम देपालपुर में सेवा सहकारी समिति में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम की के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय होंगी। इसी तरह पूर्व विधायक राजेश सोनकर तथा मनोज पटेल, उमानारायण पटेल, हुकमचंद साखंला भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही समस्त सेवा सहकारी समितियों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम किसान महाकुम्भ का सीधा प्रसारण भी दिखाया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!